अक्टूबर 10, 2024 1:47 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल: बेनतीजा रही विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्‍टरों की राज्‍य सरकार के साथ बातचीत

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्‍टरों की राज्‍य सरकार के साथ हुई बातचीत किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है। कल कोलकाता के राज्य सचिवालय में हुई बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज पंत ने की और इसमें राज्य के गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती और पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार भी शामिल हुए।

 

डॉक्‍टरों ने आरोप लगाया कि उन्‍हें राज्‍य सरकार से ‘मौखिक आश्‍वासन’ के अलावा कोई ठोस उत्‍तर नहीं मिला है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने मेडिकल कॉलेज परिसर में उनकी सुरक्षा मांगों पर कोई लिखित निर्देश जारी करने से इंकार कर दिया है।डॉक्टरों ने कहा कि उनका आंदोलन और भूख हड़ताल जारी रहेगा।