राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए ने दिसंबर 2022 में पश्चिम बंगाल के भूपति नगर विस्फोट मामले में दो मुख्य षड़यंत्रकारियों को गिरफ्तार किया है। इस विस्फोट में तीन लोग मारे गए थे। एनआईए ने आज एक वक्तव्य में कहा कि इन दोनों अपराधियों को राज्य के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में भीड़-भाड़ वाले इलाके से गिरफ्तार किया गया।
भीड़ में कुछ असामाजिक तत्वों के हमले के कारण एनआईए दल के एक सदस्य को इस घटना में मामूली चोटें आईं और उनके सरकारी वाहन को भी नुकसान पहुंचा। अनियंत्रित भीड़ ने एनआईए के दल और इसके सुरक्षा कर्मियों को भूपति नगर पुलिस स्टेशन की ओर बढ़ने से रोकने का प्रयास किया।
एनआईए ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बलई चरण मैती और मनोब्रत जना के रुप में की गई है। दोनों आरोपी आतंक फैलाने के लिए बम बनाने और विस्फोट करने के षड़यंत्र में गंभीर रुप से शामिल थे।