अगस्त 29, 2024 2:12 अपराह्न

printer

पश्चिम नेपाल में लगातार वर्षा के के कारण भूस्‍खलन से आम जन परेशान

पश्चिम नेपाल में लगातार वर्षा के फलस्‍वरूप भूस्‍खलन के कारण संफेबागर- मर्तडी रोड पर बाधा उत्‍पन्‍न हुई है। इस सडक पर बुधाबागार में संफेबागर नगरपालिका क्षेत्र में इस सड़क पर आवागमन यातायात से भूस्‍खलन के कारण बाधा उत्‍पन्‍न हुई है। धनगढी से बाजुरा के बीच चल रही यात्री बसों समेत अन्‍य वाहन सडक पर रूकावट के वजह से रूके हुए हैं। इस बीच, लगातार वर्षा के कारण भूस्‍खलन हुआ, जिससे करनाली राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन रूक गया है। सुरखेत-जुमला सड़क के साथ कालीकोट के गगनेखोला पर भूस्‍खलन के बाद राजमार्ग पर बाधा बनी हुई है।

इस वर्ष 10 जून से विभिन्‍न भागों में मानसून की वर्षा के कारण बाढ़ और भूस्‍खलन जैसी विभिन्‍न आपदाओं में कुल 210 लोगों की मौत हुई है। आज दोपहर बाद तक बाढ़ के कारण 480 मकान जलमग्‍न हो गए। नेपाल पुलिस ने बताया है कि 365 मकान, 126 शेड 53 पुल, 7 स्‍कूल और 2 सरकारी कार्यालय प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्‍त हो गए जबकि 6 हजार 49 परिवार इस अवधि में आपदा के कारण बेघर हो गए हैं। इसके अलावा बाढ़ में नौ सौ 72 पशुओं की मौत हो गई।   

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला