मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 24, 2025 2:18 अपराह्न

printer

पश्चिम एशिया में तनाव कम होने की उम्मीदों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उछाल

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा युद्ध विराम की घोषणा के बाद पश्चिम एशिया में तनाव कम होने के कारण घरेलू शेयर बाजार सूचकांक सकारात्‍मक संकेतों के बीच आज दोपहर 0.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। हालांकि, दोनों सूचकांकों ने शुरुआती कारोबार में हासिल बढ़त को कुछ हद तक कम कर दिया। अंतिम समाचार मिलने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 464 अंक बढ़कर 82,361 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 159 अंक बढकर 25,131 पर कारोबार कर रहे थे।

    इस बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता वाले युद्धविराम प्रस्ताव पर इजरायल के सहमत होने की घोषणा के बाद वैश्विक तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड लगभग 4.3 चार दशमलव तीन प्रतिशत गिरकर 68 डॉलर और 41 सेंट प्रति बैरल पर जबकि वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड कुछ समय पहले चार दशमलव तीन प्रतिशत गिरकर 65 डॉलर और 52 सेंट प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला