पश्चिम अफ्रीकी देश सेनेगल में विपक्षी उम्मीदवार बस्सिरु डियोमे फेय ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वे सेनेगल के पांचवे राष्ट्रपति होंगे।
फेय को 54 प्रतिशत से अधिक वोट मिले। सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार अमादौ बा 35 प्रतिशत से कुछ ही अधिक वोट जुटा सके।
श्री फेय के 2 अप्रैल को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने की संभावना है।