पश्चिम अफगानिस्तान में आये आज भूकंप में कम से कम पन्द्रह लोग मारे गये हैं और अठहत्तर घायल हुए हैं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र हेरात से चालीस किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकंप के कम से कम तीन झटके महसूस किये गये। अफगान अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से कई भवनों को नुकसान पहुंचा है और अनेक लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका है।
News On AIR | अक्टूबर 7, 2023 8:36 अपराह्न | अफगानिस्तान-भूकंप
पश्चिम अफगानिस्तान में आये आज भूकंप में कम से कम पन्द्रह लोग मारे गये और अठहत्तर घायल
