मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 7, 2023 8:36 अपराह्न | अफगानिस्‍तान-भूकंप

printer

पश्चिम अफ‍गानिस्‍तान में आये आज भूकंप में कम से कम पन्‍द्रह लोग मारे गये और अठहत्तर घायल

पश्चिम अफ‍गानिस्‍तान में आये आज भूकंप में कम से कम पन्‍द्रह लोग मारे गये हैं और अठहत्तर घायल हुए हैं। अमेरि‍की भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्‍द्र हेरात से चालीस किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकंप के कम से कम तीन झटके महसूस किये गये। अफगान अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से कई भवनों को नुकसान पहुंचा है और अनेक लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला