मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 15, 2024 10:25 पूर्वाह्न

printer

पश्‍चिमोत्‍तर-भारत में अगले 24 घंटे तक हल्‍की वर्षा, गरज के साथ बौछार पड़ने और तेज़ आंधी चलने का अनुमान

मौसम विभाग ने पश्‍चिमोत्‍तर भारत में अगले 24 घंटे तक हल्‍की वर्षा, गरज के साथ बौछार पड़ने और तेज आंधी चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग के अनुसार जम्‍मू, कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्‍टीस्‍तान, मुजफराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में आज हल्‍की वर्षा, बिजली गिरने और चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भविष्‍यवाणी की है। पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में भी आज हल्‍की बारिश, गरज के साथ बौछार पड़ने और तेज हवाओं के चलने का अनुमान है।
जम्‍मू मंडल, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में कुछ स्‍थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग ने हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश में भी कल से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।
इस बीच, मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी दिल्‍ली में आज बादल छाए रहेंगे और हल्‍की वर्षा हो सकती है। राजधानी में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला