नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान में पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को एक और सफलता मिली है। जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूडेरा के जंगलों में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 5 किलो आईईडी बम बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। नक्सलियों की साजिश सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया। अभियान के दौरान तीन नक्सली बंकर और डंप को भी ध्वस्त किया गया। जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अभियान में जुटी हुई है।
Site Admin | अप्रैल 7, 2025 10:31 पूर्वाह्न
पश्चिमी सिंहभूम : बाबूडेरा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने 5 किलो आईईडी बम नष्ट किया
