पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चाईबासा-चक्रधरपुर एनएच-75 पर एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा बाईहातु के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर खड़े एक ट्रक पर यात्रियों से भरी टाटा मैजिक गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। उधर, हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर पुल से एक चार पहिया वाहन नीचे गिर गया। वाहन में चार लोग सवार थे। दो लोग शीशा तोड़कर वाहन से बाहर निकल गये जबकि दो लोगों की मौत हो गयी। एक शव निकाला जा चुका है जबकि दूसरे शव को निकालने के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
Site Admin | मई 14, 2025 1:03 अपराह्न
पश्चिमी सिंहभूम जिले में एनएच-75 पर एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
