पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन आईईडी विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि छोटानागरा थाना क्षेत्र के बाबूडेरा गांव के पास जंगल में नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए पांच -पांच किलोग्राम के दो आईईडी विस्फोटक बरामद किए गए। साथ ही यहां से पांच स्पाइक होल भी बरामद किए गए। दूसरी ओर जराईकेला थाना क्षेत्र के सामठा गांव के पास भी 5 किलोग्राम वजन का एक आईईडी विस्फोटक बरामद किया गया। एसपी श्री शेखर ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर इन सभी विस्फोटकों को जंगल में ही विनष्ट कर दिया गया।
Site Admin | मार्च 7, 2025 11:57 पूर्वाह्न
पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन आईईडी विस्फोटक बरामद किए
