पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुआ थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आईईडी बरामद किये हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि रोवाम जंगल के बीच गंगदा नदी के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को 20 किलोग्राम और पांच किलोग्राम वजन के दो आईईडी मिले हैं। उन्होंने बताया कि ये विस्फोटक सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों द्वारा लगाए गए थे।