पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से के जिलों में अगले 24 घंटे में बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर समेत 13 जिलों में बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, कटनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल और सिंगरौली में कहीं-कहीं बारिश होने का अलर्ट है। पूर्वी हिस्से में जहां बारिश और बादल रहेंगे। वहीं, उत्तर और पश्चिमी हिस्से में ठंड का असर बढ़ जाएगा। बर्फीली हवाएं ग्वालियर-चंबल में सीधे आएंगी, जिससे यह ठिठुर सकता है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन में भी तेज ठंड का असर रहेगा।