नवम्बर 19, 2025 10:08 अपराह्न

printer

पश्चिमी यूक्रेन में रूस के ड्रोन और मिसाइल हमलों में कुल 25 लोग मारे गए

पश्चिमी यूक्रेन में रूस के ड्रोन और मिसाइल हमलों में कुल 25 लोग मारे गए। इन हमलों में टेरनोपिल में दो इमारतों को निशाना बनाया गया। यूक्रेन के राहत अधिकारियों ने बताया कि 2022 में रूस द्वारा अपना सैन्य अभियान शुरू करने के बाद से अब तक के सबसे घातक हमलों में से एक में 73 लोग घायल हुए हैं।

    ल्वीव और इवानो-फ्रैंकिवस्क सहित आस-पास के क्षेत्रों को भी निशाना बनाया गया और खार्किव में एक ड्रोन हमले में 30 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। यूक्रेन ने सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने की सूचना दी है। हमलों में इमारतें और ऊर्जा सुविधाएँ क्षतिग्रस्त हुई जिससे आग लगने और बिजली गुल होने की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई। इस बीच रूस ने कहा कि रोकी गई यूक्रेन की ए टी ए सी एम एस मिसाइलों का मलबा वोरोनिश में नागरिक स्थलों पर गिरा।