मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 19, 2025 7:32 अपराह्न

printer

पश्चिमी दिल्‍ली के पैसि‍फिक मॉल में सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता-स्‍वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता कार्निवल का आयोजन

पश्चिमी दिल्‍ली के पैसि‍फिक मॉल में सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता-स्‍वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित मतदाता कार्निवल आज समाप्‍त हुआ। सात दिवसीय इस कार्निवल का मुख्‍य उद्देश्‍य दिल्‍ली विधानसभा चुनाव से पहले मतददाताओं में मतदान और चुनाव भागीदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस आयोजन में विभिन्‍न आकर्षक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें आर्ट गैलरी, हस्‍तशिल्‍प प्रदर्शनी, गेमिंग स्‍टॉल, प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिताएं और नृत्‍य प्रस्‍तुत‍ियां शामिल थी।