जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि पश्चिमी कोसी तटबंध टूटने की तकनीकी जांच कराई जाएगी। श्री चौधरी ने दरभंगा के गौड़ाबौराम प्रखंड के भुवौल के पास क्षतिग्रस्त तटबंध स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ खत्म होने के बाद तटबंध की शीघ्र मरम्मत करने का निर्देश दिया। श्री चौधरी ने लहेरियासराय में संवाददाताओं से बातचीत मंे कहा कि प्रदेश में बाढ के दीर्घकालिक समाधान के लिए ढेंग, तैयबपुर, अरेराज और डगमारा में बराज निर्माण की योजना बनायी जा रही है। इससे बाढ़ का प्रभाव काफी कम हो जाएगा।
Site Admin | अक्टूबर 8, 2024 6:04 अपराह्न
पश्चिमी कोसी तटबंध टूटने की तकनीकी जांच कराई जाएगी: विजय कुमार चौधरी