अक्टूबर 1, 2024 10:23 पूर्वाह्न

printer

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धान खरीद आज से शुरू

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज से धान खरीद शुरू हो जाएगी। इसे लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। लखनऊ संभाग के जिलों में अलग-अलग तिथियों में धान खरीद होगी। हरदोई, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में आज से तथा लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पहली नवंबर से खरीद होगी। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,300 रुपये और धान ग्रेड-ए का 2,320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग और अन्य क्रय एजेंसियों के कुल चार हजार क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान कराने का निर्देश दिया है।