पशुपालन विभाग ने रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पोल्ट्री में मिले बर्ड फ्लू को लेकर स्टैंडर्ड प्रोसिड्यूर ऑफ ऑपरेशन (एसओपी) जारी कर दिया है। वेटनरी कॉलेज परिसर से तीन किलोमीटर के दायरे में बर्ड की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। एसओपी जिले के उपायुक्त और जिला पशुपालन पदाधिकारी को भेजा गया है। विभागीय निदेशक किरण कुमार पासी ने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
एपिक सेंटर के आसपास 10 किलोमीटर के दायरे में सर्वे करने का आदेश दिया गया है। वहीं, एक किलोमीटर के दायरे में स्थित पोल्ट्री फॉर्म के मुर्गों को मारने का निर्देश दिया गया है। जहां भी पक्षियों की मौत की सूचना मिले, उसकी जानकारी देने को कहा गया है।