पशुपालन मंत्री और बागेश्वर जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों के लिए 59 करोड़ 62 लाख रुपए का परिव्यय अनुमोदित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे जिले के विकास कार्यों में तेजी आएगी। पशुपालन मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्येक जनप्रतिनिधियों की ज्यादा जिम्मेदारी होती है, इसलिए सबका विश्वास, धैर्य और विकास की भावना से मिलकर कार्य को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पिछले बार की अपेक्षा इस बार जिला योजना का बजट आठ प्रतिशत बढ़ाया गया है, जिसमें स्वरोजगार पर विशेष बल दिया गया है।
Site Admin | जून 22, 2024 6:50 अपराह्न
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बागेश्वर के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 59 करोड़ 62 लाख रुपए का परिव्यय अनुमोदित किया
