सितम्बर 9, 2023 6:12 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand

printer

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने देहरादून में मत्स्य विभाग की वेबसाइट एम.आई.एस और यू-लैब पोर्टल का उद्घाटन किया

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज देहरादून में मत्स्य विभाग की वेबसाइट एम.आई.एस और यू-लैब पोर्टल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पशुपालन मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के पशु और मत्स्य पालकों को तकनीक के माध्यम से सरलीकरण की प्रक्रिया से जोड़ने की है, जिससे किसानों और पशु व मत्स्य पालकों को अपनी समस्याओं के समाधान पाने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से प्राप्त समस्याओं का निराकरण तत्परता से किया जा सकेगा।