प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने वाराणसी के सर्किट हाऊस में पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि पशुधन मंत्रालय ने पशुओं को भरपूर चारा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चारा नीति बनाई है। इसके तहत वन विभाग की खाली पड़ी जमीनों के अलावा अन्य सरकारी जमीनों पर भी हरे चारे की व्यवस्था की जाएगी, ताकि पशुओं का भरपूर पोषण हो सके। श्री सिंह ने कहा कि गाय पालने के लिए प्रोत्साहन के रूप में प्रदेश सरकार कृशक नंदनी योजना शुरू कर रही है। इसके तहत जो पशुपालक अन्य राज्यों से गीर या अन्य उत्तम नस्ल की गाय खरिदेंगे तो उनको प्रति गाय 80 हजार रूपये का अनुदान प्राप्त होगा। एक कृषक को अधिकतम दो गाय के लिए ही अनुदान राशि उपलब्ध हो सकेगी।
Site Admin | अगस्त 23, 2024 8:09 अपराह्न
पशुधन मंत्रालय ने पशुओं को भरपूर चारा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चारा नीति बनाई है: धर्मपाल सिंह
