भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि पलामू सहित पूरे प्रदेश में बिजली और पानी उपलब्ध कराने में राज्य सरकार विफल साबित हुई है। श्री मरांडी ने आज पलामू में लोकसभा चुनाव में मिली हार-जीत की समीक्षा करने के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में ये आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रायोजित नल जल योजना के क्रियान्वयन में भी राज्य सरकार विफल है।
श्री मरांडी ने कहा कि लोगों को पर्याप्त बिजली-पानी मिले इसके लिए युद्ध स्तर पर अभी भी कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा नवनिर्वाचित भाजपा सांसद वीडी राम भी मौजूद थे।