पलामू संसदीय सीट से राजद ने ममता भुइयां को उम्मीदवार बनाया है। इसे लेकर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कल ममता भुइयां को राजद का चुनाव चिन्ह सौंपा। बता दें कि पलामू सीट पर भाजपा के बीडी राम एनडीए के उम्मीदवार हैं।
Site Admin | अप्रैल 6, 2024 3:59 अपराह्न
पलामू संसदीय सीट से राजद ने ममता भुइयां को उम्मीदवार बनाया है
