मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 12, 2024 9:02 अपराह्न

printer

पलामू संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले गढ़वा जिले में कल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है

पलामू संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले गढ़वा जिले में कल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार की शाम पांच  बजे से ही प्रचार चुनाव प्रचार थम गया था। अंतिम चरण में सभी दल के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने का पूरा प्रयास किया। आज मतदान सामग्रियों के साथ मतदान कर्मी अपने-अपने बूथों पर चल चले गए। जिला मुख्यालय स्थित नामधारी महाविद्यालय डिस्पेच सेंटर से सभी मतदान कर्मियों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों सहित बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़  राज्यों की सीमाओं से लगे इलाकों में भय मुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए अर्द्धसैनिक बल सहित सात हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि मतदाता निर्भिक होकर मतदान कर सकें।