पलामू लोकसभा सीट के लिए होने वाले मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस सिलसिले में जिले के उपायुक्त-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतगणना की गाइडलाइन से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मतगणना विधानसभा वार होगी और इसके लिए एक सौ चौबीस टेबल लगाए जाएंगे, जबकि 28 टेबलों पर बैलेट पेपर की गिनती होगी।
उधर पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सिंहभूम लोकसभा सीट की होने वाली मतगणना को लेकर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतगणना से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हो जानी चाहिए। उन्होंने महिला कॉलेज चाईबासा में बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।