पलामू जिले में मातृ शिशु स्वास्थ और पोषण माह शुरु हो गया है। इस सिलसिले में एमआरएमसीएच स्थित मातृ और शिशु केंद्र में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों के बीच हेल्थ सप्लीमेंट का वितरण किया गया। साथ ही कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रजी अहमद ने कहा कि झारखंड को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए यह पहल की गयी है।
Site Admin | जून 27, 2024 8:00 अपराह्न
पलामू जिले में मातृ शिशु स्वास्थ और पोषण माह शुरु
