पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र स्थित नौडीहा में कल हुए एक विस्फोट में तीन बच्चों समेत चार की मौत हो गई। इसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं। इस हादसे में घायल दो लोगों को इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल और एक को रिम्स रांची रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक कबाड़ व्यवसायी द्वारा अपने घर में कबाड़ उतारने के क्रम में यह विस्फोट हुआ। पूरे मामले की जांच जारी है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इस घटना गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
Site Admin | मई 13, 2024 6:24 अपराह्न
पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र स्थित नौडीहा में कल हुए एक विस्फोट में तीन बच्चों समेत चार की मौत
