मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 7, 2024 7:52 अपराह्न

printer

पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने आज नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्री सी०आर० पाटिल से मुलाकात की

पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने आज नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्री सी०आर० पाटिल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के साथ उत्तरी कोयल जलाशय, मंडल डैम परियोजना के निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की और कार्य को पूर्ण कराने का आग्रह किया। बाद में सांसद ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस परियोजना के निर्माण कार्य पूरा कराने को लेकर जल्द ही मंत्रालय की एक टीम झारखंड दौरे पर आएगी और जो भी अड़चनें है उसे दूर कर निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।

 

केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान उनके साथ चतरा के सांसद काली चरण सिंह भी मौजूद थे।