खेल और युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों से युवाओं का पलायन रोकने तथा स्थानीय बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें आर्थिक विकास के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
देहरादून में आयोजित युवा नीति बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य के सीमांत और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाली 15 से 29 आयु वर्ग की महिला शक्ति के लिए युवा नीति में जेंडर बजट का प्रावधान किया जा रहा है।
श्रीमती आर्य ने कहा कि पर्वतीय और सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले युवक-युवतियों की चुनौतियां तथा आवश्यकताएं अलग-अलग हैं, जिन पर नीति निर्माण प्रक्रिया में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।