मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 11:21 पूर्वाह्न

printer

पर्यावरण संरक्षण को सार्थक बनाने के लिए इंदौर में आज मनाया जा रहा है ‘नो कार डे’

देश के सबसे स्वच्छतम शहर इंदौर में आज नो कार डेमनाया जा रहा है। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहरवासियों से इस कदम को सफल बनाने के लिए परिवहन के लिए दूसरे ईको-फ्रेंडली साधनों का उपयोग करने की अपील की है। श्री भार्गव ने बताया कि पिछले साल नो कार डेपर, शहर में 12 प्रतिशत कारें सड़कों से नदारद थीं, जिससे 80,000 लीटर ईंधन की बचत हुई थी। सल्फर मोनोऑक्साइड उत्सर्जन में 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई और समग्र वायु प्रदूषण में 18 प्रतिशत की गिरावट आई थी। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस पहल को सफल बनाने के लिए साइकिल, ई-रिक्शा और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना चाहिए। वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने भी लोगों से रविवार को कार का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है।