पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए शुरुआत हुई थी। हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। जिला लाहौल स्पीति में वन विभाग ने जिला प्रशासन व सीमा सड़क संगठन के सहयोग से अटल टनल रोहतांग के सपीम विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें वन आरण्य पाल कुल्लू वृत संदीप शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में व उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर 10 हजार 75 फुट ऊँचाई अटल टनल रोहतांग से पर्यावरण के सन्देश देते हुए स्कूली बच्चों व वन विभाग के कर्मियों द्वारा रैली निकाली गई जिसे उपायुक्त राहुल कुमार ने हरी झंडी दी। और विभिन्न विभागों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रदर्शनी लगाया गया ।
वन आरण्य पाल संदीप शर्मा ने कहा कि इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता’ है, जिसका नारा है ‘हमारी भूमि। हमारा भविष्य। हम #जनरेशन रेस्टोरेशन हैं।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के मकसद से विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। पर्यावरण संरक्षण हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मानव और पर्यावरण के बीच गहरे संबंध को समझाना जरूरी है। तभी लोग इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी समझेंगे।
बाइट ,, उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि लाहौल स्पीति में पर्यटन की बढ़ती आमद को देखते हुए जिले में सस्टेन एबल पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा और विकास कार्यो में पर्यवारण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों के कन्वर्जेन्स के माध्यम से काम किया जाएगा।
उन्होंने के आज के कार्यक्रम से बच्चों के माध्यम से समाज मे जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया ताकि समाज मे पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जयेगा।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते शपथ दिलाई गई ।
Site Admin | जून 5, 2024 5:46 अपराह्न
पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए शुरुआत हुई
