विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने आज भारतीय सेना मुख्यालय छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया कार्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के सेंध झील में एक समारोह का आयोजन किया गया। “ऑलिव ग्रीन विथ गो ग्रीन” विषय पर आयोजित इस समारोह में रायपुर के विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राएं, सेना के जवान और अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान सेंध झील के आसपास स्वच्छता अभियान, वॉकथॉन और संगीत समारोह जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में ग्लोबल वार्मिंग, मरुस्थलीकरण और भूमि बहाली, सूखा लचीलापन, जल संचयन और वृक्षारोपण जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने के बारे में संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।
Site Admin | जून 2, 2024 8:27 अपराह्न
पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सेंध झील में आयोजन किया गया कार्यक्रम
