मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 2, 2024 8:27 अपराह्न

printer

पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सेंध झील में आयोजन किया गया कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने आज भारतीय सेना मुख्यालय छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया कार्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के सेंध झील में एक समारोह का आयोजन किया गया। “ऑलिव ग्रीन विथ गो ग्रीन” विषय पर आयोजित इस समारोह में रायपुर के विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राएं, सेना के जवान और अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान सेंध झील के आसपास स्वच्छता अभियान, वॉकथॉन और संगीत समारोह जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में ग्लोबल वार्मिंग, मरुस्थलीकरण और भूमि बहाली, सूखा लचीलापन, जल संचयन और वृक्षारोपण जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने के बारे में संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।