पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने आज अपने स्वच्छता विशेष अभियान के पांचवें चरण का समापन किया। मंत्रालय ने बताया कि स्वच्छता अभियान के दौरान 41 लाख रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया गया। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज नई दिल्ली में इंदिरा पर्यावरण भवन का दौरा किया और विशेष अभियान के कार्यान्वयन की समीक्षा की।
मंत्रालय ने बताया है कि नौ हज़ार से ज़्यादा भौतिक फाइलों को हटाया गया और चार हज़ार से ज़्यादा ई-फाइलें बंद की गईं। 28 हज़ार वर्ग फुट से ज़्यादा जगह खाली कराई गई।