नवम्बर 16, 2024 7:35 अपराह्न

printer

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए भाजपा की राज्‍य सरकारों को जिम्‍मेदार ठहराया है

    पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए भाजपा की राज्‍य सरकारों को जिम्‍मेदार ठहराया है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में 70 प्रतिशत प्रदूषण उन राज्‍यों से आ रहा है जहां भाजपा की सरकार है। श्री राय ने उत्तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्‍थान की सरकारों पर जानबूझ कर दिल्‍ली का प्रदूषण बढ़ाने का आरोप लगाया।

    वहीं, दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा ने पर्यावरण मंत्री के इस बयान को शर्मनाक बताया है। उन्‍होंने कहा कि अगर डीजल बसें दिल्ली में घुस रही हैं, तो इसके लिए दिल्ली सरकार की लापरवाही जिम्मेदार है। श्री सचदेवा ने पर्यावरण मंत्री गोपाल राय से सवाल किया कि उनकी सरकार ने दिल्ली के बार्डर पर डीजल वाहनों का प्रवेश रोकने की क्या व्यवस्था की है। उन्‍होंने कहा कि पंजाब में जल रही पराली का जहरीला धुंआ और दिल्ली की टूटी सड़कों से उठने वाली धूल राजधानी में प्रदूषण का मुख्‍य कारण है।

    दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्‍ली सरकार पर प्रदूषण पर नियंत्रण करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्‍तर पर अमल में नहीं लाया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि लगातार गंभीर होते प्रदूषण के कारण लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड रहा है।