मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 6, 2024 7:10 अपराह्न

printer

पर्यावरणविद् और राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल के नेतृत्व में बुड्ढे दरिया की कारसेवा 2 फरवरी से जारी है

अब जब लोकसभा चुनाव का प्रचार तेजी से सरगर्म होता जा रहा है, तो इसमें बुड्ढे दरिया की भी चर्चा होने लगी है। पर्यावरणविद् और राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल के नेतृत्व में बुड्ढे दरिया की कारसेवा 2 फरवरी से चल रही है। इसके पहले चरण के दौरान बुड्ढे दरिया के तटों पर पौधे लगाए जा रहे हैं। सीचेवाल की नर्सरियों से अब तक 3100 पौधे लाए जा चुके हैं। पौधारोपण अभियान में लुधियाना के उद्योगपति भी शामिल हैं। एक सप्ताह पहले उनके द्वारा करीब 500 बड़े पौधे लगाए गए थे और अब फिर से महापुरुष बाबा भगत सिंह के नेतृत्व में खासी गांव के गुरुद्वारा दक्की साहिब से 500 पौधे लगाने की शुरुआत की गई है।
इस मौके पर बाबा भगत सिंह ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे बुड्ढे दरिया के आसपास के लोगों से अपील कि वे बुड्ढे दरिया को फिर से पवित्र बुड्ढा दरिया बनाने के लिए, जो कार्य संत सीचेवाल जी की तरफ से युद्ध स्तर पर शुरू की गयी है। इसमें मुहिम में बढ़कर हिस्सा ले। उन्होंने संत सीचेवाल को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों की वह देखभाल करेंगे और बुड्ढे दरिया की सफाई में वह हर तरह का सहयोग देंगे। इस कारसेवा में मनरेगा कर्मी भी बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं।
इस मौके पर संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि पंजाब के प्राकृतिक संसाधनों को बचाना समय की मुख्य जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो जिले जलवायु परिवर्तन के प्रभाव में आये हैं उनमें लुधियाना भी शामिल है। बड़ी संख्या में पेड़ लगाकर ही जलवायु परिवर्तन से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बुड्ढे दरिया की चर्चा एक अच्छी शुरुआत है।
याद रहे कि संत सीचेवाल ने पंजाब विधानसभा की बुड्ढे दरिया कमेटी की बैठकों में जोर-शोर से कहा था कि बुड्ढे दरिया साफ हो जाएगा। जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान और पंजाब विधानसभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां को स्नान कराया जाएगा।