मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2024 7:30 अपराह्न

printer

पर्यवेक्षक डॉ. कुंदन यादव ने मंगलवार को सभी उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टरों का निरीक्षण किया

लोकसभा क्षेत्र 3-हमीरपुर के उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक डॉ. कुंदन यादव ने मंगलवार को सभी उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टरों का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीसी मनेश यादव, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सहायक व्यय पर्यवेक्षक और अकाउंटिंग टीमों के सदस्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
 इस अवसर पर डॉ. कुंदन यादव ने उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को चुनावी खर्चे की गणना के संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के चुनावी खर्च वाले रजिस्टर की कम से कम तीन बार जांच अनिवार्य होती है। इसी क्रम में मंगलवार को पहला निरीक्षण किया जा रहा है। व्यय रजिस्टरों का दूसरा निरीक्षण 25 मई को और तीसरा निरीक्षण 29 मई को होगा।
 व्यय पर्यवेक्षक ने बताया कि उम्मीदवारों के अपने व्यय रजिस्टर के अलावा निर्वाचन आयोग की टीमें भी शैडो रजिस्टर बनाती हैं। निरीक्षण के दौरान इन दोनों रजिस्टरों का मिलान भी किया जाता है, ताकि चुनावी खर्च का सही आकलन किया जा सके।