फ़रवरी 17, 2025 4:16 अपराह्न

printer

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने स्थलीय निरीक्षण किया

उत्तरकाशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी हर्षिल दौरे की तैयारियों का पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुखबा और हर्षिल में शीतकालीन प्रवास के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

 

पर्यटन सचिव ने निरीक्षण के दौरान तीर्थ पुरोहितों के साथ मिलकर कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गहन विचार-विमर्श किया। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी शेष कार्य त्रुटि रहित और समय पर पूरे किए जाएं, ताकि प्रधानमंत्री का दौरा पूरी तरह से सफल और व्यवस्थित हो।

 

उन्होंने कहा कि यह दौरा न केवल सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देगा, बल्कि शीतकालीन यात्रा के माध्यम से वाइब्रेंट विलेज के गांवों को एक नई दिशा भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से न केवल क्षेत्रीय पर्यटन को नया आयाम मिलेगा, बल्कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी।