पर्यटन विभाग ने श्रावणी मेले की तैयारी शुरू कर दी है। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुल्तानगंज में छह सौ बेड की टेंट सिटी बनायी जायेगी। इसके अलावा धोबई, खैरा और अबरखा में दो-दो सौ बेड वाले टेंट सिटी का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कांवरिया पथ पर उपलब्ध सुविधाओं को सूचना पट पर लगाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही जगह-जगह पर हेल्पलाईन नम्बर प्रदर्शित किये जायेंगे।
Site Admin | जून 22, 2024 2:17 अपराह्न
पर्यटन विभाग ने श्रावणी मेले की तैयारी शुरू की, कांवरिया पथ पर उपलब्ध सुविधाओं को सूचना पट पर लगाने के निर्देश
