पर्यटन विभाग ने पर्यावरण संरक्षण के लिये ईको पर्यटन स्थलों के अन्दर प्लास्टिक की बोतल लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत क्यूआर कोड लगाकर प्लास्टिक की बोतलों को पर्यटकों से जमा करवाया जाएगा और पर्यटन स्थल के बाहर आने पर उन्हें बोतलें वापस कर दी जायेंगी।
साथ ही विभाग की तरफ से पर्यटकों को पर्यावरण संरक्षण के लिये जागरूक किया जायेगा। इस बारे में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने विभाग को निर्देश जारी कर दिये हैं।