पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने 6 हजार 316 मीटर ऊंचे बन्दरपूंछ और 6 हजार 512 मीटर ऊंची भागीरथी द्वितीय पर्वत श्रृंखला की चढ़ाई के लिए 12 सदस्यीय 2 दलों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने से स्थानीय निवासियों को स्वरोजगार के अवसर देना है।
News On AIR | सितम्बर 19, 2023 3:54 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बन्दरपूंछ और भागीरथी द्वितीय पर्वत श्रृंखला की चढ़ाई के लिए 12 सदस्यीय 2 दलों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
