पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि विश्व कल्याण के लिए एक डैशबोर्ड स्थापित करने की भारत की पहल को ब्राजील में जी-20 देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक में पुरज़ोर समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि देश हरित पर्यटन को आगे बढ़ाने और सहयोग की सामूहिक शक्ति की भावना से आगे बढ़ने के प्रति संकल्पित है।
श्री शेखावत ने कहा कि सामाजिक-आर्थिक विकास और प्रकृति अनुकूल पर्यटन में संस्कृति और पर्यटन की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्थायी पर्यटन के लिए पांच क्षेत्रों- हरित पर्यटन, डिजिटीकरण, कौशल विकास, पर्यटन संबंधी सूक्ष्म,मध्यम और लघु उद्यमों तथा गंतव्य प्रबंधन को अहम बताया। श्री शेखावत ने पर्यटन को सुविधाजनक बनाने के लिए विभिन्न देशों के पर्यटन मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की।