संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि सरकार प्रस्तावित युगे युगीन भारत संग्रहालय सहित संस्कृति और पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं के लिए बजट बढ़ाने पर काम कर रही है।
आज नई दिल्ली में उद्योग मंडल फिक्की की 98वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधन में संस्कृति और पर्यटन मंत्री शेखावत ने कहा कि पिछले वर्ष 50 प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने की घोषणा के बाद, वित्त मंत्रालय से पर्यटन के लिए बजट बढ़ाने का भी अनुरोध किया गया है।
पर्यटन और संस्कृति मंत्री शेखावत ने आगामी वर्षों में पर्यटन क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सरकार का विजन और खाका भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र सकल घरेलू उत्पाद में 10 प्रतिशत से अधिक का योगदान देगा।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भारत को आतिथ्य मॉडल की पुनर्कल्पना, नवोन्मेषी अनुभवात्मक पर्यटन उत्पाद विकसित करने, विश्व स्तर पर मानकीकृत सेवा उत्कृष्टता स्थापित करने और मज़बूत सामुदायिक संबंध बनाने के लिए निजी निवेश की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अनुकूल वातावरण तैयार किया है और अब उद्योग जगत के लिए देश के पर्यटन ब्रांड को वैश्विक स्तर पर नेतृत्व, आकार और उन्नत करने का समय आ गया है।