अक्टूबर 3, 2024 5:27 अपराह्न

printer

पर्यटन को बढ़ावा देने और गढ़वाल क्षेत्र में रिवर्स माइग्रेशन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एकीकृत हिमालयन मोटरसाइकिल अभियान शुरू

पर्यटन को बढ़ावा देने और गढ़वाल क्षेत्र में रिवर्स माइग्रेशन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से देहरादून से जीओसी-इन-सी सेंट्रल कमांड ने एकीकृत हिमालयन मोटरसाइकिल अभियान का शुभारंभ किया। लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने वरिष्ठ सेवारत अधिकारियों और पूर्व सैनिकों के साथ डी०एस०ओ०आई देहरादून से इंटीग्रेटेड हिमालयन मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। 12 दिन, 22 बाइक का ये अभियान, देहरादून, हर्षिल, थागला पास, माना पास, लाप्थल-रिमखिम और जोशीमठ से एकीकृत हिमालयन मोटरसाइकिल अभियान एक हजार आठ सौ किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा। इस अभियान को गढ़वाल सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर महत्वपूर्ण दर्रों को छूने वाला पहला अभियान होने की योग्यता मिलने की संभावना है। मोटर बाइकर्स गढ़वाल हिमालय की सभी घाटियों में अपने गंतव्य की ओर यात्रा करते हुए अपने साथ वीरता, बलिदान, देशभक्ति की कहानियां ले जाएंगे और अभियान के दौरान गढ़वाल पहाड़ी की आबादी के बीच इन कहानियों को बताएंगे।