प्रदेश के पर्यटन और लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी गढ़वाल जिले के पोखड़ा विकासखंड में पांच करोड़ रुपए से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान, उन्होंने महाराजा अग्रसेन हिमालय विश्वविद्यालय छात्रावास भवन का भी उद्घाटन किया। सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की गति तेज हो रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों, सिंचाई योजनाओं, शिक्षा और पंचायत भवनों के निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के साथ कई सार्वजनिक निर्माण योजनाओं की भी घोषणा की।
Site Admin | दिसम्बर 19, 2024 10:27 पूर्वाह्न
पर्यटन और लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने पांच करोड़ रुपए से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया