मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2025 9:52 पूर्वाह्न

printer

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने 26 और 27 अगस्त को देहरादून के हनोल में होने वाले जागड़ा पर्व की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने 26 और 27 अगस्त को देहरादून के हनोल में होने वाले जागड़ा पर्व की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने सचिव पर्यटन, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसडीएम चकराता से सड़क, स्वास्थ्य सेवाएं, श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, भंडारे की व्यवस्था, पुलिस और यातायात नियंत्रण, पार्किंग, शौचालय और विद्यालयों में अवकाश जैसी व्यवस्थाओं पर ध्यान देने को कहा। श्री महाराज ने हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री को पत्र लिखकर हिमाचल से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बस सेवाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने शिमला, नेरुवा और पोंटा से हनोल-दसउ तक रोडवेज बस सेवाएं संचालित करने की मांग की है।