चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बीच स्थानीय युवाओं और स्कीयरों ने प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत पांच टन कचरा एकत्रित कर पर्यटकों को ग्रीन औली-क्लीन औली का संदेश दिया। पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन के लिए समर्पित स्थानीय युवाओं की ईको फ्रेंडली ग्रीन ट्रेल टीम ने प्लास्टिक उन्मूलन अभियान चलाया। टीम के प्रभारी दिनेश भट्ट ने बताया कि पर्यटक यहां प्लास्टिक का कचरा छोड़ जाते हैं, इसलिए उन्हें जागरूक करने का संदेश दिया जा रहा है।
पर्यावरण प्रेमी और स्थानीय युवा राहुल ने कहा कि औली को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प लिया गया है। पर्यटकों को भी यहां की सुंदरता और स्वच्छता को बनाए रखने में अपना योगदान देना चाहिए।
वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेश पांडे ने बताया कि गत दो महीने के दौरान औली में 70 हजार से अधिक पर्यटक आए हैं, इससे कारोबारियो को अच्छा लाभ पहुंचा है।