पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइस पद्धति के तहत सात विकेट से जीत लिया है।
इस मैच को बारिश की वजह से 26-26 ओवर का कर दिया गया था जिसमें डकवर्थ लुइस पद्धति से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला था। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 21 ओवर और एक गेंद में हासिल कर लिया।
इससे पहले, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए थे।