दिसम्बर 6, 2025 1:44 अपराह्न

printer

परीक्षा पे चर्चा 2025 से पहले माईगॉव पर राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता, 11 जनवरी तक भाग ले सकेंगे प्रतिभागी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के अनूठे इंटरैक्टिव कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा” के नौवें संस्करण से पहले माईगॉव पोर्टल पर एक राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता चल रही है। यह ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न-आधारित प्रतियोगिता अगले साल 11 जनवरी तक चलेगी। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, शिक्षक और अभिभावक इसमें भाग ले सकते हैं। इस गतिविधि को पूरा करने वाले सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को माईगॉव पोर्टल की ओर से भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

 

“परीक्षा पे चर्चा” जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली है, जहाँ देश-विदेश के छात्र, अभिभावक और शिक्षक प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा के तनाव पर चर्चा करेंगे और परीक्षाओं को एक उत्सव और जीवन का अभिन्न अंग मानकर मनाएँगे। 2025 में “परीक्षा पे चर्चा” ने एक उल्लेखनीय गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 245 से अधिक देशों के छात्रों, 153 देशों के शिक्षकों और 149 देशों के अभिभावकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में असाधारण वृद्धि देखी गई है, जो 2018 में पहले संस्करण में केवल 22 हजार प्रतिभागियों से बढ़कर 2025 में आठवें संस्करण में 3 करोड 56 लाख पंजीकरण तक पहुंच गई है। इसके साथ ही परीक्षा पे चर्चा 2025 से संबंधित राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन गतिविधियों में एक करोड 55 लाख लोगों ने भाग लिया। इससे कुल भागीदारी लगभग 5 करोड़ हो गई।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला