मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 15, 2025 12:30 अपराह्न

printer

परीक्षा पे चर्चा 2025 की पांचवी कड़ी में विद्यार्थियों को मस्तिष्‍क के चमत्कार के बारे में दी गई जानकारी

परीक्षा पे चर्चा 2025 की पांचवी कड़ी में विद्यार्थियों को मस्तिष्‍क के चमत्कार के बारे में बताया गया है। प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता सद्गुरु ने सीखने को मनोरंजक बनाने और संतुलित, जीवंत मस्तिष्‍क विकसित करने के बारे में अंतर्दृष्टि साझा की।

 

सद्गुरु ने परीक्षा में ध्‍यान बढ़ाने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मजबूत सचेतनता तकनीक की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा के बारे में नहीं है। सद्गुरु ने विद्यार्थियों से अपनी बुद्धि को गतिशील रखने को कहा।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का मानना है कि केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता से ही नहीं बल्कि आंतरिक विकास से भी वास्‍तविक प्रगति आती है। उन्होंने कहा कि आत्म-जागरूकता और सचेतनता के साथ, युवा मस्तिष्‍क की स्पष्टता, लचीलापन और उद्देश्य की मजबूत भावना विकसित कर सकते हैं।