दिसम्बर 30, 2025 2:25 अपराह्न

printer

परीक्षा पे चर्चा की 9वीं कड़ी के लिए 2 करोड़ 92 लाख से अधिक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने अब तक पंजीकरण कराया

परीक्षा पे चर्चा की 9वीं कड़ी के लिए 2 करोड़ 92 लाख से अधिक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने अब तक पंजीकरण कराया है। यह कार्यक्रम अगले वर्ष जनवरी में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा पे चर्चा के दौरान देश-विदेश से विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक प्रधानमंत्री से परीक्षा के तनाव पर चर्चा करेंगे। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। पंजीकरण MyGov प्लेटफॉर्म पर 11 जनवरी तक कराया जा सकता है।