छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में परिवहन संघ के सचिव और कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आज पुलिस ने बताया कि विक्रम बैस की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। इस हत्याकांड में शामिल छह आरोपियों से पुलिस ने हथियार समेत दोपहिया वाहन और मोबाईल फोन जब्त किया है। इस मामले में नारायणपुर, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच के दौरान एक संदिग्ध का पता चला। उससे पूछताछ के आधार पर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। हत्या का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। गौरतलब है कि नारायणपुर जिले के बखरूपारा में बीते तेरह मई को विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Site Admin | मई 16, 2024 8:02 अपराह्न
परिवहन संघ के सचिव और कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया गया
