मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2024 8:02 अपराह्न

printer

परिवहन संघ के सचिव और कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया गया

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में परिवहन संघ के सचिव और कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आज पुलिस ने बताया कि विक्रम बैस की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। इस हत्याकांड में शामिल छह आरोपियों से पुलिस ने हथियार समेत दोपहिया वाहन और मोबाईल फोन जब्त किया है। इस मामले में नारायणपुर, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच के दौरान एक संदिग्ध का पता चला। उससे पूछताछ के आधार पर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। हत्या का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। गौरतलब है कि नारायणपुर जिले के बखरूपारा में बीते तेरह मई को विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला